साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
29 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। डीन एल्गर टेस्ट क्रिकेट में 199 रन
29 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। डीन एल्गर टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होनो वाले साउथ अफ्रीका के पहले और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन गए हैं। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत
एल्गर ने 388 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्के से 199 रन की बेहतरीन पारी खेली। वह पारी के 131वें ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर मोमिनुल हक को कैच थमा बैठे और अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाने से चूक गए।
Trending
साउथ अफ्रीका दूसरे दिन एक विकेट के नुकसान पर 298 रन से आगे खेलने उतरी थी। खबर लिखे जाने तक मेजबना टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 479 रन बना लिए हैं। डीन एल्गर के अलावा हाशिम अमला (137) ने भी शानदार शतक लगाया।
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत
वहीं पहले दिन सलामी बल्लेबाज एडिन मार्कराम तक से तीन रन दूर रह गए। मार्कराम 162 गेंदें में 13 चौकों की मदद से 97 रन बनाकर रन आउट हो गए।
The 199 club of Test cricket:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 29, 2017
Mudassar Nazar
M Azharuddin
M Elliott
S Jayasuriya
S Waugh
Younis Khan
I Bell
S Smith
KL Rahul
D Elgar