Dean Jones And Kapil Dev (Dean Jones And Kapil Dev)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि डीन जोंस का भारत के प्रति बेहद प्यार था और कोई भी विदेशी खिलाड़ी उनसे अधिक बार भारत नहीं आया होगा। कपिल ने कहा कि जोंस के साथ उनकी दोस्ती 35 साल की थी और वह उन्हें बेहद याद करेंगे।
जोंस का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
जोंस मुंबई के एक होटल में रुके थे। वह वहां आईपीएल कमेंट्री के लिए आए थे।