WATCH: डिएंड्रा डॉटिन को सुस्ती दिखाना पड़ा भारी, बिना बॉल खेले ही हो गई रनआउट
वेस्टइंडीज की धाकड़ खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन महिला बिग बैश लीग 2024 के फाइनल मैच में एक बहुत ही अजीबोगरीब अंदाज़ में रन आउट हो गईं। उनके आउट होने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
महिला बिग बैश लीग 2024 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिसबेन हीट के बीच खेला जा रहा है। ब्रिसबेन हीट को फाइनल जीतने के लिए 142 रनों का टारगेट मिला है। इस मैच में रेनेगेड्स की बल्लेबाजी के दौरान कई मज़ेदार पल देखने को मिले लेकिन वेस्टइंडीज की दिग्गज ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन जिस तरह से आउट हुईं वो हर किसी के होश उड़ा गया।
डॉटिन इस अहम मैच में बिना कोई गेंद खेले अजीबोगरीब तरीके से रनआउट हो गईं। चौथे नंबर पर उतरीं डॉटिन से उनकी टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने रन पूरा करने में इतनी सुस्ती दिखाई कि वो अपनी गलती की वजह से ही रनआउट हो गई। ये घटना रेनेगेड्स की पारी के पांचवें ओवर के दौरान हुई, जब डिएंड्रा डॉटिन कप्तान सोफी मोलिनक्स के आउट होने के बाद मध्यक्रम में बैटिंग करने आई थीं।
Trending
हालांकि, इससे पहले कि वो अपना खाता खोल पातीं, करिश्माई क्रिकेटर विचित्र तरीके से रन आउट हो गईं। ओवर द विकेट से ब्रिसबेन हीट की लूसी हैमिल्टन ने फुल-लेंथ गेंद फेंकी, जिसे हेले मैथ्यूज ने लेग साइड में धीरे से खेला। जैसे ही शॉर्ट मिड-विकेट पर फील्डर ने गेंद को मिस किया, बल्लेबाजों ने आसान सिंगल के लिए दौड़ लगाई। इसके बाद अनुभवी ऑलराउंडर जेस जोनासेन ने गेंद को उठाया और स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो फेंका।
How about that
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) December 1, 2024
Deandra Dottin is out without facing a ball in bizarre circumstances! #WBBL10 pic.twitter.com/3aqgl9fWTF
Also Read: Funding To Save Test Cricket
डॉटिन के पास अपनी क्रीज़ तक पहुंचने के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन, अपनी लापरवाही और सुस्ती के कारण, वो विकेटकीपर द्वारा गेंद को लेने से पहले ऐसा नहीं कर सकी। साथ ही, जब वो रन पूरा करने की कोशिश कर रही थी, तो आखिरी समय में उसका बल्ला ज़मीन में धंस गया। इस प्रकार, इससे पहले कि वो क्रीज़ के अंदर जा पाती, ब्रिसबेन हीट के विकेटकीपर ने बेल्स गिरा दी, जिससे वो आउट हो गई। उनके विकेट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।