कीटन जेनिंग्स और कप्तान एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड को दी मजबूत शुरूआत ()
मुंबई 8 दिसंबर, (CRICKETNMORE)| अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे केटन जेनिंग्स (नाबाद 65) और कप्तान एलिस्टर कुक (46) की शानदार पारियों की मदद से इंग्लैंड ने वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को मजबूत शुरूआत की है। मेहमानों ने भोजनकाल तक एक विकेट गंवाते हुए 31 ओवरों में 117 रन बना लिए हैं। जेनिंग्स के साथ जोए रूट पांच रनों पर नाबाद हैं।
पढ़ें: क्रिकेट में आएगा फुटबॉल का ये बड़ा खास नियम
जेनिंग्स अपने पहले मैच में अभी तक 112 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगा चुके हैं।