Cricket Image for ENG vs NZ: ओली रॉबिन्सन ने डेब्यू पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इंग्लैंड के लिए 48 साल ब (Image Source: Twitter)
न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में डेब्यू कर रहे ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रॉबिन्सन ने 101 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों की मदद से 42 रनों की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी में 4 विकेट अपने खाते में डाले।
48 साल बाद ऐसा हुआ है जब इंग्लैंड के खिलाड़ी ने अपने टेस्ट डेब्यू में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 30 से ज्यादा रन की पारी खेली और चार विकेट भी चटकाए हैं।
इससे पहले यह कारनामा क्रिस ओल्ड (Chris Old) ने किया था। भारत के खिलाफ जनवरी 1973 में एतेहासिक ईडन गार्डन्स में टेस्ट डेब्यू पर नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए ओल्ड ने नाबाद 33 रन की पारी खेली थी और साथ ही गेंदबाजी में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।