Deep Dasgupta names his India playing XI for T20 World Cup 2021 match against Pakistan (Image Source: AFP)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग XI चुनी है। यह महामकुबला 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा।
केएल राहुल और ईशान किशन में से किसी एक को वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं। दीप ने नंबर 3 पर कप्तान विराट कोहली, नंबर 4,5 और 6 पर सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा को रखा है। हालांकि पूर्व विकेटकीपर को हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को लेकर संदेह, लेकिन फिर भी उन्हें टीम में चुना है।
बता दें कि हार्दिक ने यूएई में खेले गए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में एक गेंद भी नहीं डाली।