तीसरे वनडे से पहले भारत को झटका, यह खिलाड़ी हुआ आखिरी वनडे से बाहर ! Images (twitter)
19 दिसंबर। भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होने की वजह से तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर नवदीप सैनी को टीम इंडिया में जगह दी गई है। दीपक चाहर के लोअर बैक में हल्की दर्द की शिकायत हुई है जिसके कारण तीसरे वनडे से उन्हें बाहर होना पड़ा है। दूसरे वनडे के दौरान दीपक चाहर को दर्द की शिकायत हुई थी।
गौरतलब है कि पहले वनडे के बाद भुवी भी चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया था। सीरीज का आखिरी वनडे मैच कटक में खेला जाएगा।
