क्विंटन डी कॉक के बेहतरीन शतक के बाद गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भारत को 4 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से जीत लिया। इस हार के बाद दीपक चाहर काफी इमोशनल हो गए और उनका इमोशनल होना बनता भी था।
दरअसल, हुआ ये कि केपटाउन में भी पिछले दो मैचों की कहानी देखने को मिली टॉप ऑर्डर की शानदार बल्लेबाज़ी के बाद मिडल ऑर्डर फिर से बिखर गया और आखिर में दीपक चाहर ने आकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था।
इस दौरान चाहर ने 31 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया और टीम इंडिया के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि, इसके बाद वो बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए और यही वो पल था जहां से भारत मैच हार गया। इसके बाद आखिरी ओवर में भारत को 6 गेंदों में 6 रन की जरूरत थी लेकिन युजवेंद्र चहल 10वें बल्लेबाज़ के रूप में आउट हो गए और भारत को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा।