दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। इस मैच में उन्होंने दीपक चाहर को भी मौका दिया और उन्होंने अपनी सेलेक्शन के साथ न्याय करते हुए दो विकेट भी लिए।
चाहर ने पहले तो जानेमन मलान को पवेलियन की राह दिखाई लेकिन उसके बाद जब एडेन मार्क्रम चौकों में डील कर रहे थे तब टीम इंडिया को उनके विकेट की भी दरकार थी, तब उन्होंने कप्तान केएल राहुल के साथ एक जाल बुना और मार्क्रम उस जाल में फंस भी गए।
13वें ओवर में जब चाहर ने गेंदबाज़ी शुरू की तब उन्होंने डीप मिडविकेट का फील्डर लेकर शॉर्ट गेंद डाली और ये प्लान काम भी कर गया। मार्क्रम ने इस ओवर की दूसरी गेंद को शॉर्ट ऑफ लेंग्थ डाला और मार्क्रम ने पुल खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर पूरी तरह से नहीं आई और डीप मिडविकेट पर खड़े रुतुराज ने आसान सा कैच पकड़ लिया।
WICKET! #SAvIND
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) January 23, 2022
Deepak Chahar strikes, Aiden Markram gone for 15. pic.twitter.com/Y4fBM4rYrD