Advertisement

3rd T20I: दीपक हुड्डा ने तूफानी शतक से तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

India vs Ireland: भारतीय बल्लेबाज दीपक हु्ड्डा (Deepak Hooda) ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। हु्ड्डा ने 57 गेंदों में नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से 104 रन की पारी

Advertisement
3rd T20I: दीपक हुड्डा ने तूफानी शतक से तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्र
3rd T20I: दीपक हुड्डा ने तूफानी शतक से तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्र (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 28, 2022 • 11:41 PM

India vs Ireland: भारतीय बल्लेबाज दीपक हु्ड्डा (Deepak Hooda) ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। हु्ड्डा ने 57 गेंदों में नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली। बता दें कि हुड्डा ने पहले मैच में भी नाबाद 47 रन की पारी खेली थी। अपनी शतकीय पारी के साथ ही हुड्डा कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 28, 2022 • 11:41 PM

तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Trending

हुड्डा आयरलैंड में पहला इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले आयरलैंड सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। तेंदुलकर ने 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आयरलैंड में हुए मैच में 99 रन की पारी खेली थी। 

रोहित-राहुल की लिस्ट में हुए शामिल

हुड्डा टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा (4), केएल राहुल (2) और सुरेश रैना (1) ने यह कारनामा किया था। 

सबसे कम पारी में शतक

हुड्डा भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 3 पारियों में यह कारनामा किया है। केएल राहुल ने चौथी, सुरेश रैना ने 12वीं और रोहित शर्मा ने 20वीं पारी में अपना पहला शतक जड़ा था। 

शतक जड़ने वाले 100वें खिलाड़ी

भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने वाले हुड्डा 100वें खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के लिए शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी लाला अमरनाथ (1933) और 50वें खिलाड़ी डबल्यूवी रमन (1992) थे। 

Advertisement

Advertisement