Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: दीपक हुड्डा के अर्धशतक के दम पर किंग्स XI पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 154 रनों का लक्ष्य दिया

किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रविवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा है। पंजाब ने

IANS News
By IANS News November 01, 2020 • 17:26 PM
Deepak Hooda
Deepak Hooda (Image Credit: BCCI)
Advertisement

दीपक हुड्डा के नाबाद अर्धशतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रविवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में छह विकेट पर 153 रनों का स्कोर बना लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को कप्तान केएल राहुल (29) और मयंक अग्रवाल (26) ने पहले विकेट लिए 5.2 ओवरों में 48 रनों की साझेदारी करके मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद हालांकि लुंगी एनगिडी ने पहले तो मयंक को बोल्ड करके इस साझेदारी का अंत किया और फिर उन्होंने राहुल को भी बोल्ड करके पंजाब को दूसरा झटका दिया।

राहुल ने 27 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 29 जबकि मयंक ने 15 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 26 रन बनाए। पिछले मैच में 99 रन बनाने वाले क्रिस गेल 12 रन ही बना पाए।

Trending


अपने दोनो ओपनरों को गंवाने के बाद पंजाब के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे। लेकिन हुड्डा ने एक छोर संभाले रखा और अंत तक नाबाद रहकर उन्होंने टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया।

हुड्डा ने पहले तो मनदीप सिंह के साथ पांचवें विकेट के लिए 36 और फिर क्रिस जॉर्डन के साथ सातवें विकेट के लिए 40 रनों की अविजित साझेदारी की। हुड्डा ने 30 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से 62 रनों की आईपीएल की अपनी नाबाद सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।

मनदीप ने 14 और जॉर्डन ने नाबाद चार रन बनाए जबकि निकोलस पूरन और जेम्स नीशम ने दो-दो रन बनाए।

चेन्नई के लिए लुंगी एनगिडी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
 


Cricket Scorecard

Advertisement