भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार आईसीसी महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज़ी रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर कब्जा कर लिया है। वहीं, साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने ताज़ा आईसीसी अपडेट में वनडे बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर स्मृति मंधाना से नंबर वन का ताज छीन लिया है।
दीप्ति शर्मा को ये सफलता विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20I मुकाबले में दमदार प्रदर्शन के बाद मिली। उस मैच में उन्होंने चार ओवर में केवल 20 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया और किफायती गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। भारत ने ये मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया। इस प्रदर्शन के चलते दीप्ति को रेटिंग में पांच अंकों का फायदा हुआ, जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ दिया।
सदरलैंड अगस्त महीने से शीर्ष स्थान पर बनी हुई थीं, लेकिन अब दीप्ति उनसे एक अंक आगे निकल चुकी हैं। भारतीय गेंदबाज़ों की रैंकिंग में एक और बदलाव देखने को मिला। श्रीलंका के खिलाफ इसी मुकाबले के बाद अरुंधति रेड्डी ने भी शानदार सुधार किया और पांच स्थान की छलांग लगाते हुए 36वें पायदान पर पहुंच गईं। टी20I बल्लेबाज़ी रैंकिंग की बात करें तो भारत की जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा प्रगति की। श्रीलंका के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जमाकर उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता, जिसका सीधा असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा। वो पांच स्थान ऊपर चढ़कर नौवें नंबर पर पहुंच गई हैं।