Deepti Sharma WPL Auction 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) की नीलामी में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के लिए ऑक्शन टेबल पर जमकर ड्रामा हुआ जिसके बाद वो WPL इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं और उन्हें 3.20 करोड़ की मोटी रकम में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की टीम ने खरीदा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ऑक्शन में दीप्ति शर्मा का बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख रुपये था जिस पर उनके लिए सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई और उन्हें खरीद लिया। लेकिन इसके बाद यूपी वॉरियर्स ने अचानक से अपने राइट टू मैच कार्ड (RTM Card) का इस्तेमाल किया और उन्हें वापस अपनी टीम में लेने की इच्छा जाहिर की।
यूपी वॉरियर्स को ऐसा करता देख दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी चाल चली और दीप्ति की बोली 50 लाख से सीधा 3 करोड़ 20 लाख रुपये तक पहुंचा दी। यानी अब दीप्ति को अपनी टीम में शामिल करने के लिए यूपी को पूरे 3 करोड़ 20 लाख रुपये देने थे। यहां यूपी ने भी सभी दूसरी फ्रेंचाइजी को हैरान कर दिया और अपनी स्टार खिलाड़ी के लिए खुशी-खुशी 3 करोड़ 20 लाख दिए।