Deepti Sharma Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज़ में हुई, जिसमें भारतीय स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने मैदान पर अपनी परफॉर्मेंस से इतिहास रच दिया। दीप्ति ने पहले बल्ले से टीम को मज़बूत किया और फिर गेंद से विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान कर दिया। उनके इस आलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत की राह मिली और दीप्ति का नाम रिकॉर्ड बुक्स में भी दर्ज हो गया।
मंगलवार(30 सितंबर) को भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले मैच में दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया। दीप्ति पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने किसी वर्ल्ड कप मैच में अर्धशतक जमाने के साथ तीन विकेट भी अपने नाम किए।
दीप्ति ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 53 रन बनाए और उनकी इस पारी में तीन चौके भी शामिल रहे। उन्होंने अमनजोत कौर के साथ सातवें विकेट के लिए 103 रन की अहम साझेदारी की। अमनजोत ने भी शानदार 57 रन बनाए और गेंदबाज़ी में एक विकेट झटका।