द हंड्रेड के महिला कॉम्पिटिशन में 29वां मुकाबला लंदन स्पिरिट और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच खेला गया जिसे हीदर नाइट की कप्तानी वाली लंदन स्पिरिट ने 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में लंदन की जीत में भारत की अर्जुन पुरस्कार विजेता दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। लंदन स्पिरिट की ओर से खेलते हुए दीप्ति ने 31 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेली और उससे पहले उन्होंने 20 गेंदों पर केवल 19 रन दिए और एक विकेट लिया। दीप्ति को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
दीप्ति ने इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड के खिलाफ एक शानदार छक्का भी लगाया, जिसने लोगों को युवराज सिंह की याद दिला दी। दीप्ति द्वारा डीप मिड-विकेट पर लगाया गया ये छक्का बिल्कुल उसी बैट फ्लो से लगाया गया था जैसे युवराज सिंह छक्के लगाते थे। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।
Oh hey, @Deepti_Sharma06
— The Hundred (@thehundred) August 13, 2024
Making her mark on this game #TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/1OozBfqiQu
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्रदर्न सुपरचार्जर्स की टीम निर्धारित 100 गेंदों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 99 रन बनाए। सुपरचार्जर्स के लिए सबसे ज्यादा 33 रन डेविडसन रिचर्ड्स ने बनाए। उनके अलावा एनाबेल सदरलैंड ने भी 17 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिय़ा लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया जिसके चलते सुपरचार्जर्स की टीम 100 का आंक़ड़ा भी पार नहीं कर पाई। लंदन स्पिरिट के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट इवा ग्रे ने लिए।