नई दिल्ली, 5 अप्रैल (CRICKETNMORE)| विवादों और सफलता के उतार-चढ़ाव की गवाह रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपने दसवें साल में प्रवेश कर चुकी है। बुधवार से इस विश्व प्रसिद्ध टी-20 लीग का आगाज होगा लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को इस बात की तकलीफ रहेगी कि इस साल कई नामचीन स्टार नहीं खेल रहे हैं। इन स्टार खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का है जो कंधे में चोट के कारण लीग के शुरुआती चरण से बाहर हैं।
कोहली मौजूदा उप-विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के कप्तान भी हैं। उनके अलावा उन्हीं की टीम के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अब्राहम डिविलियर्स भी बुधवार को मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नहीं खेलेंगे।
कोहली ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगभग एक हजार रन बनाए थे जिसमें चार शतक भी शामिल थे। उनकी आईपीएल के इस संस्करण में वापसी कब होगी यह अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही पता चलेगा।