Advertisement

धोनी और द्रविड़ को नही पछाड़ पाए विराट कोहली, बना दिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

किंग्सटन (जमैका), 4 अगस्त (CRICKETNMORE)| रॉस्टन चेस (नाबाद 137) से शानदार नाबाद शतक तथा जर्मेन ब्लैकवुड (63), शेन डॉवरिच (74) और जेसन होल्डर (नाबाद 64) की बेहततीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से वेस्टइंडीज ने सबीना पार्क मैदान पर भारत के

Advertisement
रॉस्टन चेस के शतक से वेस्टइंडीज ने दूसरा मैच ड्रॉ कराया
रॉस्टन चेस के शतक से वेस्टइंडीज ने दूसरा मैच ड्रॉ कराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 04, 2016 • 10:28 AM

किंग्सटन (जमैका), 4 अगस्त (CRICKETNMORE)| रॉस्टन चेस (नाबाद 137) से शानदार नाबाद शतक तथा जर्मेन ब्लैकवुड (63), शेन डॉवरिच (74) और जेसन होल्डर (नाबाद 64) की बेहततीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से वेस्टइंडीज ने सबीना पार्क मैदान पर भारत के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को बुधवार को अविश्वनीय तरीके से डॉ करा लिया। चेस के नेतृत्व में अपने मध्य क्रम के साहस की बदौलत मेजबान टीम पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 388 रन बनाने में सफल रही। पांचवें दिन भारत को सिर्फ दो विकेट मिले। कैरेबियाई टीम ने चौथे दिन स्टेम्पस तक 48 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। जरूर पढ़ें: कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 04, 2016 • 10:28 AM

चेस ने अपनी इस शानदार पारी से पहले पांच विकेट लिए थे और वह अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर न सिर्फ अपन टीम को हार सेबचाने में सफल रहे बल्कि अपना नाम रिकार्डबुक में भी दर्ज करा लिया। चेस एक मैच में शतक बनाने के साथ-साथ पांच विकेट लेने वाले सर गारफील्ड सोबर्स के बाद दूसरे कैरेबियाई खिलाड़ी बने।

Trending

मजेदार बात यह है कि चेस ने यह कारनामा बुधवार को किया और सोबर्स ने 50 साल पहले गुरुवार के दिन यह कारनामा किया था। ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

चौथे दिन स्टम्प्स तक ब्लैकवुड तीन रनों पर नाबाद थे। डारेन ब्रावो (20) का विकेट गिरने के बाद खेल सम्भव नहीं हो सका था। इसके बाद ब्लैकवुड ने 93 रनों साझेदारी निभाई।

ब्लैकवुड 141 के कुल योग पर रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए। ब्लैकवुड ने 54 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद चेस ने डॉवरिच के साथ छठे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी की। ये भी पढ़ें: विराट कोहली का 10 साल पुराना सपना हुआ पूरा

डॉवरिच 114 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाने के बाद अमित मिश्रा की गेंद पर आउट हुए। उनका विकेट 285 रनों के कुल योग पर गिरा। इस समय तक भी तय नहीं था कि वेस्टइंडीज यह मैच बचा लेगा।

कप्तान होल्डर ने हालांकि चेस के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद े103 रनों की साझेदारी करते हुए इसे सच कर दिखाया। होल्डर ने 99 गेदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया।

चेस ने अपनी ऐतिहासिक पारी में 269 गेंदों का सामना कर 15 चौके और एक छक्का लगाया। भारत की ओर से मिश्रा और मोहम्मद समी ने दो-दो विकेट लिए जबकि अश्विन और इशांत शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

चेस को उनके बेहतरीन हरफनमौला खेल के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया। चार मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। तीसरा टेस्ट मैच ग्रास आइलेट में 9 से 13 अगस्त तक खेला जाएगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement