DD Quinton de Kock ()
रायपुर, 10 मई (CRICKETNMORE) । दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज किंटोन डिकाक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल हुए मुकाबले में अंपायर द्वारा आउट करार दिये जाने के बाद असंतोष जताया । डिकाक के इस रवैये की वजह से उन्हे मैच फ़ीस का 5 फ़ीसद ज़ुर्माना भरना पड़ा।
ये भी जाने⇒ पाक क्रिकेट चेयरमैन शहरयार ख़ान करेगें बीसीसीआई अध्यक्ष से मुलाक़ात
आईपीएल सूत्रों के मुताबिक ‘‘ डिकाक को आईपीएल खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन का दोषी पाया गया ।’’
एजेंसी