टी-10 लीग में एक बार फिर क्रिस लिन का तूफान, केवल 33 गेंद पर खेली विस्फोटक पारी, लगाए 9 छक्के ! Im (twitter)
21 नवंबर। टी-10 लीग में एक बार फिर मराठा अरेबियंस के क्रिस लिन ने 33 गेंद पर 89 रनों की तूफानी पारी खेली है। टी-10 लीग के 19वें मैच में दिल्ली बुल्स के खिलाफ क्रिस लिन ने धमाकेदार पारी खेलकर कमाल कर दिया है। अपनी पारी में क्रिस लिन ने 5 चौके और 9 छक्के जमाए।

वैसे आपको बता दें कि अबु धाबी के खिलाफ मैच में भी क्रिस लिन ने 30 गेंद पर 91 रनों की तूफानी पारी खेलकर धूम मचा दी थी। क्रिस लिन की तूफानी पारी के दम पर मराठा अरेबियंस ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 146 रन बनाए। दिल्ली बुल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।