IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने AUS के पूर्व गेंदबाज रेयान हैरिस को नया गेंदबाजी कोच बनाया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। 40 साल के हैरिस 19 सितंबर से शुरू होने जा रही लीग आगामी सीजन के लिए यूएई...
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। 40 साल के हैरिस 19 सितंबर से शुरू होने जा रही लीग आगामी सीजन के लिए यूएई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ेंगे।
फ्रेंचाइजी ने कहा कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स हॉप्स पारिवारिक कारणों के कारण से यूएई की यात्रा नहीं कर सकेंगे, जिसके कारण इस बार गेंदबाजी कोच की भूमिका नहीं निभा पाएंगे। वह 2018 और 2019 में दिल्ली कैपिटल्स टीम के गेंदबाजी कोच थे।
Trending
हैरिस ने कहा, "मैं आईपीएल में वापसी करने से खुश हूं। मेरे लिए यह एक बड़ा मौका है कि मैं प्रतिष्ठित आईपीएल ट्रॉफी उठाने में टीम को योगदान कर सकूं। दिल्ली कैपिटल्स के पास एक प्रभावशाली गेंदबाजी क्रम है और मैं अब उनके साथ काम शुरू करने का और इंतजार नहीं कर सकता।"
हैरिस ने अपने करियर में टेस्ट में 113 विकेट, वनडे में 44 विकेट और टी-20 में चार विकेट लिया है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 64 टी-20 मैच खेले हैं और 81 विकेट चटकाए हैं।
वह इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब और डेक्कन चार्जर्स की टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा वह 2019 आईपीएल में पंजाब के गेंदबाजी कोच भी थे।
— Delhi Capitals (Tweeting from ) (@DelhiCapitals) August 25, 2020
Former Australian fast bowler and IPL winner @r_harris413 has joined us as our new Bowling Coach for the #Dream11IPL
More details: https://t.co/TnLEY3z5F4#WelcomeRyan #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/Q7zOypef2p