Delhi Capitals, Australia sweat over Marcus Sotinis's hamstring strain (Image Source: BCCI)
दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को आईपीएल 2021 के यूएई चरण की जबरदस्त शुरुआत की और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हरा कर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई, लेकिन ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Sotinis) के चोटिल होने के चलते डीसी करारा झटका लगा है।
कोच रिकी पोंटिंग को स्टोइनिस के चोट की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार होगा। आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टोइनिस को हैदराबाद के खिलाफ मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।
स्टोइनिस को अपने दूसरे ओवर को करते समय मांसपेशियों में खिचांव आया जिसके चलते उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा। उन्होंने सिर्फ सात गेंदे ही की थी।