Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज के मुरीद हुए ग्रीम स्वान, कहा- 'वह बेबी सहवाग की तरह हैं'

IPL 2020: इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तुलना भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से...

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 17, 2020 • 13:01 PM
 Delhi Capitals batsman Prithvi Shaw received a massive compliment from Graeme Swann
Delhi Capitals batsman Prithvi Shaw received a massive compliment from Graeme Swann (Delhi Capitals (image source: IPL))
Advertisement

IPL 2020: इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तुलना भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से की है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पृथ्वी शॉ की तारीफ करते हुए स्वान ने कहा, ' वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं मैं उससे काफी प्रभावित हूं। वह बेबी सहवाग की तरह हैं, वह वीरेंद्र सहवाग के दूसरे वर्जन की तरह हैं। सहवाग मेरे पसंदीदा भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं।'

पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई है मजबूत शुरुआत: पृथ्वी शॉ ने अब तक इस सीजन में खेले गए आईपीएल के मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में रन बनाने के मामले में पृथ्वी शॉ फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं। पृथ्वी शॉ ने 8 मैचों में 149.62 की स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए हैं। इन 8 मैचों के दौरान शॉ का औसत 25.25 का रहा है।  

Trending


ग्रीम स्वान ने की श्रेयस अय्यर की तारीफ: स्वान ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अय्यर की भी जमकर तारीफ की है। स्वान ने कहा श्रेयस अय्यर बहुत अच्छे लीडर हैं। दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग को मैंने एक मैच के बाद मुस्कुराते हुए देखा, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते समय कभी नहीं किया था। इसलिए, मुझे लगता है कि दिल्ली के खेमे का माहौल काफी अच्छा है।'

स्वान ने कहा, 'मुझे लगता है कि दिल्ली एक बहुत मजबूत टीम है और वह पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल रहे हैं। दिल्ली एक ऐसी टीम लग रही है जो किसी भी टीम को हरा सकती है। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 17 अक्टूबर को चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है।


Cricket Scorecard

Advertisement