12 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। शिखर धवन के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2019 के 26वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन की पारी खेली। कोलकाता के 178 रनों के जवाब में दिल्ली ने 18.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही और पृथ्वी शॉ (14) और श्रेयस अय्यर (6) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन शिखर धवन एक छोर पर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे। इन दोनों को लौटने के बाद धवन ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़े और दिल्ली को जीत के करीब ले गए। पंत ने 31 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली।