IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस दुबई पहुंचे,कहा पहली ट्रॉफी जिताने में मदद करूंगा
आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के नवनियुक्त गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गए। हैरिस को आईपीएल के 13वें सीजन के लिए टीम के गेंदबाजों को ट्रेन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फ्रेंचाइजी...
आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के नवनियुक्त गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गए। हैरिस को आईपीएल के 13वें सीजन के लिए टीम के गेंदबाजों को ट्रेन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करते हुए हैरिस के टीम के साथ जुड़ने की सूचना दी।
Trending
दुबई पहुंचने के बाद हैरिस ने कहा, "आईपीएल में वापस आकर खुश हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ा मौका है और मैं अपने अनुभव की मदद से टीम को आईपीएल में जीतने में मदद करना चाहूंगा। दिल्ली कैपिटल्स के पास शानदार गेंदबाज हैं और मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।"
आईपीएल का यह सीजन यूएई में ही 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक खेला जाएगा। इसके लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं।
— Delhi Capitals (Tweeting from
Our new Bowling Coach @r_harris413 has joined us in #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli @Address_Hotels pic.twitter.com/vLaME6cFNc