दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की दीया यादव (Deeya Yadav) और ममता मडीवाला (Mamatha Madiwalahave) चोट के कारण WPL 2026 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह ऑलराउंडर प्रगति सिंह औऱ तेज गेंदबाज ई सृजना को शामिल किया गया है।
घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलने वाली 22 वर्षीय प्रगति एक बैटर हैं, जो तेज गेंदबाजी भी कर सकती हैं। सीनियर वुमेंस टी-20 ट्रॉफी में वह पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन के मामले में दूसरे नंबर पर रही, उन्होंने 105.14 की स्ट्राईक रेट से 143 रन बनाए। इसके अलावा पिछले साल के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में उन्होंने 8 विकेट भी चटकाए।
सृजना 20 साल की हैं और नेट गेंदबाज के तौ पर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुकी हैं, और हैदराबाद के लिए खेलती हैं। उन्होंने 2023-24 में सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया और हैदराबाद के लिए एज-ग्रुप क्रिकेट भी खेला। दोनों खिलाड़ी 10 लाख रुपये की अपनी बेस प्राइस पर टीम में शामिल हुईं।
Proud of how far Deeya and Mammu have come in the last month
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) January 23, 2026
Wishing you both a speedy recovery pic.twitter.com/SLqFlcPw55
Pragati & Srujana are Tigresses
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) January 23, 2026
They have replaced Deeya Yadav and Mamatha Madiwala, who have been ruled out due to injury. pic.twitter.com/e7PEHgyxMQ