WPL: दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, जेस जोनासेन की तूफानी पारी से टॉप पर पहुंची दिल्ली
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया...

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई।
गुजरात की पारी: बल्लेबाजी फ्लॉप, भारती फुलमाली ने बचाई लाज
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात जायंट्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 16 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए। मारिजन कप ने हरलीन देओल (5) और फीबी लिचफील्ड (0) को आउट कर दिल्ली को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद शिखा पांडे ने बेथ मूनी (10) और काश्वी गौतम (0) को आउट कर गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया।
Trending
गुजरात की ओर से भारती फुलमाली ने सर्वाधिक नाबाद 40 रन बनाए, जबकि डिएंड्रा डॉटिन ने 26 रन का योगदान दिया। गुजरात की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से शिखा पांडे, मारिजन कप और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट लिए, जबकि तितास साधु और जेस जोनासेन को 1-1 सफलता मिली।
जेस जोनासेन का तूफान, दिल्ली ने 15.1 ओवर में जीत दर्ज की
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कप्तान मेग लैनिंग (3) को काश्वी गौतम ने जल्द ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों में 44 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वह भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहीं।
दिल्ली की ओर से जेस जोनासेन हीरो बनकर उभरीं। उन्होंने 32 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदत से नाबाद 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम को 15.1 ओवर में 131 रन तक पहुंचा दिया। दिल्ली ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।
दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के 6 प्वाइंट हो गए और वह प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं, गुजरात जायंट्स लगातार हार के बाद 5वें स्थान पर बनी हुई है।