Amit Mishra (© IANS)
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा है टीम की अबतक की सफलता का श्रेय पूरी टीम को जाता है। उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है।
लीग के 12वें सीजन में 11 मैचों में सात जीत और चार हार के बाद दिल्ली के अभी 14 अंक हैं और वह प्लेऑफ में पहुंचने की बेहद करीब है।
मिश्रा ने टीम साथी पृथ्वी शॉ और कगिसो रबाडा के साथ यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "टीम इस बार एक नए जोश के साथ खेल रही है। कोई न कोई खिलाड़ी हर मैच में प्रदर्शन कर रहा है। ऐसा नहीं है कि टीम किसी एक खिलाड़ी पर पूरी तरह से निर्भर है। कभी कोई खिलाड़ी प्रदर्शन करता है तो कभी कोई खिलाड़ी।"