Advertisement

IPL 2020: कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, दिल्ली कैपिटल्स के पास पहली बार ट्रॉफी जीतने लायक 'आग' है

दिल्ली कैपिटल्स टीम पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है और पूरी टीम इस बार खिताब जीतने को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रही है। मुख्य कोच रिकी पोंटिंग भी मानते हैं कि इस बार दिल्ली के पास पहली

Advertisement
 Delhi Capitals have got enough firepower to win IPL title says Coach Ricky Ponting
Delhi Capitals have got enough firepower to win IPL title says Coach Ricky Ponting (Image Credit: BCCI)
IANS News
By IANS News
Nov 10, 2020 • 09:02 AM

दिल्ली कैपिटल्स टीम पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है और पूरी टीम इस बार खिताब जीतने को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रही है। मुख्य कोच रिकी पोंटिंग भी मानते हैं कि इस बार दिल्ली के पास पहली बार चैम्पियन बनने के लिए जरूरी 'आग' है। दिल्ली की टीम को मंगलवार को दुबई में ही चार बार की चैम्पियन मुम्बई इंडियंस से भिड़ना है।

IANS News
By IANS News
November 10, 2020 • 09:02 AM

पोंटिंग ने मैच पूर्व संध्या पर कहा, "हम में मुम्बई को हराने के लिए जरूरी आग है। मुम्बई की टीम अगर सोच रही होगी कि एक टीम जिससे उसे नहीं भिड़ना चाहिए था वह हम हैं। हमने इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है। हालात को अपने अनुरूप किया है, उससे मुझे लगता है कि हम खिताब जीत सकते हैं।"

Trending

पोंटिंग ने हालांकि यह माना कि टूर्नामेंट में यहां तक का सफर इनकी टीम के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है।

पोंटिंग ने कहा, "हमारी आकांक्षाएं काफी ऊंची थीं। हमें पता था कि हमारी टीम काफी अच्छी है। हमने शानदार शुरुआत की लेकिन बाद में हम लय से भटक गए। इसके बाद हमारे खिलाड़ियों ने दो अच्छे मैच निकाले और अब हमारे सामने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच है और हमें यकीन है कि तीसरी बार भी हम लकी साबित होंगे।"

दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। दिल्ली डेयरडेविल्स के रूप में खेलते हुए इस टीम ने 2008 और 2009 में सेमीफाइनल खेला था लेकिन इसके बाद कई सालों तक वह प्लेऑफ भी नहीं खेल सकी थी। बीते साल इस टीम ने नए नाम के साथ प्लेऑफ खेला और अब फाइनल खेल रही है।
 

Advertisement

Advertisement