Delhi Capitals opt to bat first against Mumbai Indians in IPL 2020 Final (Image Credit: BCCI)
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को मुंबई इंडियंस के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई की टीम पांचवीं बार चैम्पियन बनने के लिए मैदान पर उतरी है जबकि दिल्ली पहली बार चैम्पियन का ताज पहनने का प्रयास करेगी। इससे पहले दिल्ली की दो बार (2008 और 2009) सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल खेलना उसे पहली बार नसीब हुआ है।
बीते साल दिल्ली की टीम लम्बे इंतजार के बाद प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन वहीं से उसे घर वापसी करनी पड़ी थी।
दिल्ली के कप्तान ने टॉस के बाद कहा कि उनकी टीम के लिए यह बड़ा मौका है लेकिन वह ऐसी स्थिति में है, जहां वह कुछ खोएगी नहीं और इसी कारण वह अपना स्वाभाविक खेल दिखाएगी।