Delhi Capitals (Image Credit: BCCI)
आईपीएल 2020 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स की टीम मंगलवार (29 सितंबर) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। पहले मैच में दिल्ली ने सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था, वहीं दूसरे मैच में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की थी।
हैदराबाद के खिलाफ आज उसकी नजर जीत की हैट्रिक पूरी करने पर होगी। इस मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की वापसी हो सकती है। जो पीठ की चोट के कारण पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे।
हालांकि उनके खेलने को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है लेकिन इशांत ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाजी शुरू कर दी है। जिसके बाद उनकी वापसी की संभावना जताई जा रही है।