दिल्ली कैपिटल्स के दो भरोसेमंद खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे इस बार भी टीम की काफी महत्वपूर्ण कड़ी साबित होने वाले हैं। हालांकि, आईपीएल शुरू होने से पहले अश्विन अपने साथी रहाणे की टांग खींचते हुए नजर आए।
अश्विन और रहाणे आईपीएल 2021 में कैसा प्रदर्शन करते हैं, ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल इन दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर हुई एक मज़ेदार बातचीत सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। दरअसल, यह सब तब शुरू हुआ जब रहाणे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की, इसमें रहाणे एक फोटो शूट करवाते हुए नजर आ रहे हैं।
एकतरफ रहाणे की इस तस्वीर पर उनके फैंस तारीफ कर रहे थे, लेकिन अश्विन ने उनकी पोस्ट पर मज़ेदार कमेंट कर दिया जिसके बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है।अश्विन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम इतना सीरियस क्यों हो भाई, तुम्हारी मिलियन-डॉलर मुस्कान क्यों गायब है?
