Advertisement

IPL 2021: फाइनल में पहुंचने के लिए पहले क्वालीफाइयर में भिड़ेगी धोनी और पंत की टीम

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स से आईपीएल 2021 के क्वालीफायर-1 मुकाबले में होगा। चेन्नई की नजरें...

Advertisement
Delhi Capitals Ready To Take On Chennai Super Kings In Qualifier One Of Ipl 2021 in Hindi - IPL 2021
Delhi Capitals Ready To Take On Chennai Super Kings In Qualifier One Of Ipl 2021 in Hindi - IPL 2021 (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Oct 09, 2021 • 08:34 PM

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स से आईपीएल 2021 के क्वालीफायर-1 मुकाबले में होगा।

IANS News
By IANS News
October 09, 2021 • 08:34 PM

चेन्नई की नजरें जहां अपने चौथे आईपीएल खिताब की ओर एक और कदम बढाने पर होगी तो वहीं दिल्ली की टीम अपना पहला खिताब हासिल करने के करीब पहुंचना चाहेगी।

Trending

ग्रुप चरण में 14 मैचों में 18 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद तीन बार की विजेता सीएसके को क्वालीफायर-1 मुकाबले से पहले ग्रुप चरण में अपने पिछले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

दूसरी तरफ दिल्ली की टीम है जिसने 14 मैचों में 20 अंक लेकर तालिका में पहला स्थान हासिल किया है। उसे अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी जबकि हारने वाली टीम को दूसरा मौका मिलेगा और उसे क्वालीफायर-2 में एक और चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

लगातार तीन हार के बाद सीएसके को इस महत्वपूर्ण मुकाबले से वापसी करनी होगी। दोनों टीमों के बीच इस सीजन में हुए दोनों मुकाबले में दिल्ली ने सीएसके को हराया। इसके अलावा आईपीएल 2020 के सीजन में भी दिल्ली दोनों ही मैच में सीएसके पर भारी पड़ी थी।

Advertisement

Advertisement