Devdutt Padikkal (Image Credit: BCCI)
देवदत्त पडिक्कल ने एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सोमवार को आईपीएल-13 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मजबूत स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए। बैंगलोर ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं। इसमें पडिक्कल ने 41 गेंदों पर 50 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके मारे।
जोशुआ फिलिपे पांचवें ओवर की पहली गेंद पर कगिसो रबादा की गेंद पर आउट हो गए। कवर्स के ऊपर से मारने गए फिलिपे का कैच पृथ्वी शॉ ने पकड़ा। फिलिपे ने 12 रन बनाए।
कप्तान विराट कोहली ने हालांकि देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर पारी को शुरुआती झटके के बाद संभाल लिया। पडिक्कल और कोहली दोनों बड़ी पारी खेलते दिख रहे थे, लेकिन कोहली की पारी को रविचंद्रन अश्विन ने खत्म कर दिया।