Advertisement

IPL 2020: मार्कस स्टोइनिस ने खेली तूफानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स XI पंजाब को दिया 158 का लक्ष्य

मार्कस स्टोइनिस (21 गेंदों में 53 रन) की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए रनों का टारगेट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 20, 2020 • 21:23 PM
Marcus Stoinis
Marcus Stoinis (Image Credit: BCCI)
Advertisement

मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) (21 गेंदों में 53 रन) की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए रनों का टारगेट दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही और पहले चार ओवरों में 13 रन पर टॉप 3 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। शिखर धवन (0) रन चुराने के चक्कर में रनआउट हो गए। वहीं चौथे ओवर में शमी ने पहले पृथ्वी शॉ (5) और फिर शिमरोट हेटमायर (7) को पवेलियन लौटाया।

Trending


इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर औऱ ऋषभ पंत ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े।  इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने ऋषभ पंत को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। पंत ने 29 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन बनाए। इसके बाद 15वें ओवर की पहली गेंद पर शमी ने अय्यर को आउट कर दिल्ली को मुसीबत में डाल दिया। अय्यर ने 32 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली। 

अंत में मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली 150 रन के पार पहुंची। स्टोइनिस ने 21 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन की तूफानी पारी खेली। जिसके चलते दिल्ली ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन  बनाए। 20वें ओवर में  क्रिस जॉर्डन ने 31 रन लुटा दिए।

किंग्स XI पंजाब के लिए शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। शेल्डन कॉटरेल ने दो और रवि बिश्नोई ने एक विकेट लिया।


Cricket Scorecard

Advertisement