मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) (21 गेंदों में 53 रन) की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए रनों का टारगेट दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही और पहले चार ओवरों में 13 रन पर टॉप 3 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। शिखर धवन (0) रन चुराने के चक्कर में रनआउट हो गए। वहीं चौथे ओवर में शमी ने पहले पृथ्वी शॉ (5) और फिर शिमरोट हेटमायर (7) को पवेलियन लौटाया।
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर औऱ ऋषभ पंत ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने ऋषभ पंत को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। पंत ने 29 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन बनाए। इसके बाद 15वें ओवर की पहली गेंद पर शमी ने अय्यर को आउट कर दिल्ली को मुसीबत में डाल दिया। अय्यर ने 32 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली।