भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन खेला जा रहा है जिसका 46वां मुकाबला रविवार, 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले DC फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के यंग बैटर जेक फ्रेजर मैकगर्क ने ये खुलासा किया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ये बड़ा मुकाबला खेलने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान फाफ डु प्लेसिस पूरी तरह फिट हो गए हैं।
दरअसल, मैकगर्क ने DC vs RCB मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया जहां वो डु प्लेसिस की फिटनेस पर अपडेट देते हुए बोले, 'मुझे लगता है कि वह कल उपलब्ध रहेंगे। उन्हें चयन के लिए उपलब्ध रहना चाहिए।' आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डु प्लेसिस ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के नेट्स प्रैक्टिस में बल्लेबाजी की थी और वो आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार दिखे रहे थे।