BREAKING विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को बनाया गया गेंदबाजी कोच Images (twitter)
नई दिल्ली, 29 अगस्त | दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने पूर्व क्रिकेटर केपी भास्कर और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को दिल्ली की सीनियर पुरुष टीम का क्रमश : मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा की है।
डीडीसीए ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, "हमें इसकी घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि केपी भास्कर को सीनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच और राजकुमार शर्मा को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।"
अपने करियर में 95 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले भास्कर इससे पहले सितंबर 2016 में भी दिल्ली की सीनियर टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए थे। वहीं, पिछले साल वह उत्तराखंड टीम के कोच थे।