वनडे में तो रोहित शर्मा को क्रिकेट फैंस ने एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार दोहरा शतक लगाते हुए देखा है। एक समय था जब किसी को उम्मीद नहीं थी कि 50 ओवरों के खेल में भी दोहरा शतक लग सकता है लेकिन अब हाल ही एक खिलाड़ी ने टी-20 में दोहरा शतक लगाकर अपने नाम का डंका बजा दिया है।
दिल्ली के क्रिकेटर सुबोध भाटी ने टी-20 मैच में दोहरा शतक जमाया। उन्होंने दिल्ली इलेवन न्यू के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की और सिंबा के खिलाफ इस बड़े कारनामे को किया। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 79 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने धमाकेदार 205 रन बनाए। इस दौरान सुबोध के बल्ले से 17 छक्के और 17 चौके निकलें।
क्लब टी-20 टूर्नामेंट के इस मुकाबले में सुबोध के साथ अन्य दो बल्लेबाजों ने मिलकर 256 रन बनाए। इसमें 205 रन अकेले सुबोध के थे बाकी के अन्य दो बल्लेबाजों ने 31 रन जोड़े। इस मैच में सुबोध ने 250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।