2 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लागेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान औऱ दिग्गज बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज पिण्डली की चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलका क्रिकेट के मैनेजर असांका गुरुसिंहा ने एक मशहूर वेबसाइट को शनिवार (1 अप्रैल) को इसकी जानकारी दी।
साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान मैथ्यूज की हैमस्ट्रिंग में चोट आ गई थी। जिसके कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट औऱ वन डे सीरीज में हिस्सा नही ले सके थे। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया में हुई तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी नहीं खेल सके थे।
गुरुसिंहा ने कहा कि “ वह निश्चित तौर पर पहले टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं औऱ दूसरा मुकाबला खेलने के भी उम्मीद नहीं है। यह बहुत निराशाजनक है क्योंकि एंजेलो ने वापसी के लिए कड़ी मेहनत की थी। उनकी हैमस्ट्रिंग अब ठीक है लेकिन उनकी सीधी पिण्डली में कुछ परेशान है।“