दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया
श्रेयस अय्यर की नाबाद अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से
12 अप्रैल/रायपुर (CRICKETNMORE) । श्रेयस अय्यर की नाबाद अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने 3.2 ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। आईपीएल में दिल्ली की यह पांचवी जीत है, जबकि चेन्नई की पांचवीं बार है। 4 ओवर में 9 रन देकर दो विकेट लेने के लिए जहीर खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरूआत काफी खराब रही और 24 रन के कुल स्कोर तक क्विंटन डि कॉक ( 3 रन) औऱ कप्तानी जेपी ड्यूमिनी (6 रन) सस्ते में आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह ने सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसर विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर टीम को दबाव से निकाला। स्पिनर पवन नेगी ने युवी को मोहित शर्मा को आउट करा कर इस जोड़ी को तोड़ा। युवी ने 28 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 32 रन बनाए। लेकिन सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अंत तक क्रीज पर टिके रहे और टीम को जीताकर ही दम लिया। अय्यर ने 49 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन की बेहतरीन पारी खेली। चेन्नई की तरफ से ईश्वर पांडे और पवन नेगी ने दो-दो विकेट लिए।
Trending
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम को बड़ा झटका मैक्लम (11) के रूप में जल्द ही मिल गया। 16 रन के कुल स्कोर पर धाकड़ बल्लेबाज मैक्लम के आउट होते ही चेन्नई की टीम पूरी तरह से दबाव में आ गई । देखते – देखते चेन्नई के 3 विकेट सुरेश रैना सहित केवल 46 रन पर गिर गए। रैना केवल 11 रन बनाकर आज आउट हुए।
इसके बाद फाफ डु प्लेस्सिस और धोनी ने चौथे विकेट के लिए केवल 37 रन की पार्टनरशिप कर पाए। फाफ डु प्लेस्सिस (29) को एल्बी मोर्केल ने बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजा। धोनी 24 गेंद पर 27 रन बनाकर जहीर खान का शिकार बने तो आज के मैच में ब्रावों भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और केवल 8 रन बनाकर पवेलियन पहुंचे।
दिल्ली के तरफ से जहीर खान ने गजब की गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में केवल 9 रन खर्च कर 2 बल्लेबाजों को आउट किए। इसके साथ ही एल्बी मोर्केल ने भी 2 विकेट चटकाए। जयंत यादव औऱ गुरिंदर संधु दोनों ने 1 – 1 विकेट पर अपना हाथ साफ किया।