Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोलकाता के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स जीत का सिलसिला जारी रखना चेहेंगा

नई दिल्ली, 16 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के अपने पिछले दो मैचों में जीत हासिल कर आत्मविश्वास से भरी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का लक्ष्य सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर इस सीजन में जीत

Advertisement
कोलकाता के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स जीत का सिलसिला जारी रखना चेहेंगा
कोलकाता के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स जीत का सिलसिला जारी रखना चेहेंगा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 16, 2017 • 07:33 PM

नई दिल्ली, 16 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के अपने पिछले दो मैचों में जीत हासिल कर आत्मविश्वास से भरी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का लक्ष्य सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने का होगा। यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। आईपीएल की अंकतालिका में कोलकाता शीर्ष स्थान पर है, वहीं पहले मैच में हार और बाकी दो मैचों में जीत के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 16, 2017 • 07:33 PM

दिल्ली ने शनिवार रात को अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 51 रनों से हरा दिया। इससे पहले उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 97 रनों से मात दी थी।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

कोलकाता की बात की जाए, तो अब तक खेले गए चार में से तीन मैचों में जीत हासिल करने वाली टीम को एक मैच में हार मिली है। उसका लक्ष्य आईपीएल में अपने जीत के कारवां को आगे ले जाने का होगा।  टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए, तो जहीर खान की कप्तानी वाली दिल्ली में कगीसो रबाडा, मोहम्मद शमी, शाबाज नदीम, अमित मिश्रा जैसे गेंदबाज हैं, तो वहीं कोरी एंडरसन, क्रिस मोरिस जैसे हरफनमौला खिलाड़ी भी हैं। 

बल्लेबाजो में दिल्ली के पास संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी हैं। सैमसन और बिलिंग्स ने शनिवार रात के मैच में पंजाब के खिलाफ दिल्ली की पारी की शुरुआत की थी और पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत किया।  दिल्ली के खिलाफ अपना पांचवां मैच खेलने जा रही कोलकाता के पास कप्तान गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे जैसे बल्लेबाज हैं।  उथप्पा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में कोलकाता के लिए 68 रन बनाए थे और टीम का स्कोर 172 तक पहुंचाया था। उमेश यादव, सुनील नरेन, क्रिस वोक्स, कुलदीप यादव और ट्रैंट बाउल्ट ने कोलकाता की गेंदबाजी को मजबूत बना रखा है। 

संभावित टीमें :   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चामा मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बवाने, नवदीप सैनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कागीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट और सैम बिलिंग्स। 

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पियूष चावला, रोबिन उथप्पा (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, युसुफ पठान, शेल्डन जैकसन, अंकित राजपूत, ट्रैंट बाउल्ट, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कोल्टर निले, रोवमन पोवेल, आर. संजय यादव, इशांक जग्गी, डेरेन ब्रावो, सायन घोष और कोलिन डी ग्रैंडहोमे। 

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement