Advertisement

विराट कोहली की RCB का प्लेऑफ का सपना तोड़ने उतरेगी दिल्ली डेयरडेविल्स, देखें प्लेइंग XI

नई दिल्ली, 11 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा जिस पर भी प्लेआफ से

Advertisement
Delhi Daredevils vs Royal Challengers Bangalore 45th Match IPL 2018
Delhi Daredevils vs Royal Challengers Bangalore 45th Match IPL 2018 (दिल्ली पहले ही आईपीएल 2018 से बाहर हो चुकी है। © Cricketnmore)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 11, 2018 • 08:58 PM

गेंदबाजी में दिल्ली के पास ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा जैसे गेंदबाज हैं लेकिन वे विफल ही रहे हैं। हर्षल पटेल को पिछले मैच में मौका मिला था लेकिन शिखर धवन और केन विलियमसन की जोड़ी ने दिल्ली के हर गेंदबाज को बैकफुट पर ही रखा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 11, 2018 • 08:58 PM

बेंगलोर के लिए भी यह सीजन खराब ही रहा है। बेंगलोर की टीम कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स पर निर्भर है। इन दोनों के अलावा टीम को क्विंटन डी कॉक और ब्रेंडन मैक्कलम से काफी उम्मीदें थीं लेकिन यह दोनों विफल रहे हैं।

Trending

मोइन अली को कोहली ने काफी देर से मौका दिया, लेकिन वो भी मौके को भुना नहीं पाए। कोलिन डी ग्रांडहोमे का प्रदर्शन औसत ही रहा है। 

गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने बेंगलोर के लिए कमान संभाल रखी है लेकिन तेज गेंदबाजों ने इन दोनों का साथ नहीं दिया। हालांकि उमेश यादव ने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। टिम साउदी विफल रहे हैं। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली डेयरडेविल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, शहबाज नदीम, ट्रेंट बोल्ट/जूनियर डाला, पृथ्वी शॉ, आवेश खान/ हर्ष पटेल, लियाम प्लकंट, अमित मिश्रा। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, यजवेंद्र चहल, मनदीप सिंह, कोलिन डी ग्रांडहोमे, उमेश यादव, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, टिम साउदी।
 

Advertisement


TAGS
Advertisement