प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली का सामना कल चेन्नई से
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना कल चेन्नई सुपर किंग्स से होगा । बारह मैचों में आठ जीत और चार हार के बाद दो बार की चैम्पियन चेन्नई अंकतालिका में शीर्ष पर है।
नई दिल्ली, 11 मई (CRICKETNMORE) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना कल चेन्नई सुपर किंग्स से होगा । बारह मैचों में आठ जीत और चार हार के बाद दो बार की चैम्पियन चेन्नई अंकतालिका में शीर्ष पर है।
वहीं दिल्ली 12 में से आठ मैच गंवाने के बाद नीचे से दूसरे स्थान पर है। पिछले चार मैचों में दिल्ली को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। उसे आखिरी जीत एक मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली थी। दिल्ली का इस सत्र में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है लेकिन अब प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने के बाद उसके पास खोने के लिये कुछ नहीं है।
Trending
ये भी पढ़े⇒ आईपीएल 8 में दिल्ली की टीम का बुरा हाल
दूसरी ओर चेन्नई का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है लिहाजा दिल्ली के लिये उसे हरा पाना आसान नहीं होगा। दिल्ली के लिये इस सत्र में कुछ भी अनुकूल नहीं रहा और 16 करोड़़ में खरीदे गए युवराज सिंह बुरी तरह फ्लाप रहे हैं। कप्तान जेपी डुमिनी और सलामी बल्लेबाज किंटोन डिकाक भी नहीं चल पाये। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जहीर खान ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन आक्रमण में धार का अभाव दिखा।
दूसरी ओर चेन्नई की कुछ कमजोरियां कल राजस्थान रायल्स के खिलाफ उजागर हुई लेकिन इसके बावजूद महेंद्र सिंह धोनी की टीम विजयी रही। कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम अच्छी शुरूआत के लिये न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम पर अत्यधिक निर्भर है जबकि ड्वेन स्मिथ अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं।
एजेंसी