दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की, लेकिन इस मैच में भी चेपॉक की जमीन पर महेंद्र सिंह धोनी का जादू बरकरार रहा। दिल्ली से मिली हार के बावजूद धोनी ने आईपीएल में चेपॉक स्टेडियम में 1500 रन पूरे कर एक नया कीर्तिमान रच दिया। ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हराकर सीज़न की लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम को शुरुआती झटका जेक फ्रेजर मैक्गर्क के रूप में लगा, जो बिना खाता खोले आउट हो गए।
इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने पारी को संभाला और पावरप्ले में 51 रन जोड़े। पोरेल ने 33 रन बनाए, जबकि राहुल ने 77 रनों की शानदार पारी खेली। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए। चेन्नई के लिए खलील अहमद ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए।