Denied the opportunity to help Caribbean people says Dwayne Bravo ()
बेंगलुरू, 25 अप्रैल (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज क्रिकेट जगत के कुछ लोकप्रिय खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें कैरिबियाई लोगों की मदद करने का मौका नहीं दिया गया। इन खिलाड़ियों में ड्वेन ब्रावो का नाम भी शामिल है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रावो को विश्व एकादश के खिलाफ अगले माह लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने वाले मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल नहीं किया गया है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
इस मैच के आयोजन का मकसद एंग्लुइला के जेम्स रोलैंड वेबस्टर पार्क और डोमिनिसिया के विंस्डर पार्क स्टेडियम के पुननिर्माण के लिए फंड जुटाना है। यह पार्क इरमा और मारिया नाम के तूफानों के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे।