विराट कोहली का विकेट लूंगा, तो उनके पैर छूऊंगा: पंजाब किंग्स के गेंदबाज विशाल निषाद (Image Source: IANS)
मौजूदा समय में दुनिया में शायद ही कोई ऐसा गेंदबाज होगा जिसे विराट कोहली का विकेट लेने की ख्वाहिश नहीं होगी। आईपीएल 2026 के लिए पंजाब किंग्स का हिस्सा विशाल निषाद का नाम भी ऐसे ही गेंदबाजों में शामिल है। विशाल, कोहली का विकेट लेकर उनके पैर छूना चाहते हैं।
20 साल के विशाल निषाद ने कहा, 'विराट कोहली मेरे आदर्श हैं। अगर मुझे उनका विकेट लेने का मौका मिला, तो मैं उनका पैर छूऊंगा।'
विशाल ने कहा कि विराट कोहली ने ही मुझे क्रिकेट में आने को प्रेरित किया। मुझे उनका एटीट्यूड पसंद है। क्रिकेट शॉट्स में मुझे उनकी ड्राइव पसंद है। वह मेरे फेवरेट हैं।