अंडर-19 विश्व कप: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को झटका, मोहम्मद शायन बाहर (Image Source: IANS)
भारत के खिलाफ रविवार को अंडर-19 विश्व कप में होने वाले अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। इंजरी की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शायन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान टीम में शायन की जगह अब्दुल कादिर को शामिल किया गया है। कादिर पहले से टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे।
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शायन को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगने से नाक की हड्डी टूट गई थी। इस वजह से उन्हें विश्व कप से बाहर होना पड़ा है।
आईसीसी ने शनिवार को एक बयान में कहा, "आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 की इवेंट तकनीकी समिति ने अब्दुल कादिर को पाकिस्तान टीम में मोहम्मद शायन की जगह शामिल करने की मंजूरी दे दी है।"