लंदन, 17 जुलाई| इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट से बल्लेबाज जो डेनली को बाहर किए जाने पर मौजूदा टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना की है। 34 साल के डेनली ने साउथैम्पटन में पहले टेस्ट में 18 और 29 रन बनाए थे जिसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। इंग्लैंड को पहले टेस्ट में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
पीटरसन ने बेटवे पर लिखा, " पिछले दो साल से डेनली के साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ, खासकर टीम प्रबंधन द्वारा 100 गेंद खेलने के लिए कहा जाना काफी दुखद है।"
उन्होंने कहा, " मैंने डेनली को बिग बैश में दो सीजन पहले देखा था। वह मैदान में आते ही बड़े शॉट खेलने लगते थे। मेरी टीम मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ी उनका यह हाल देख कर आश्चर्यचकित हैं। मैं इंग्लैंड के लिए भी उनके साथ खेला हूं। वह आक्रामक बल्लेबाज हैं।"