देवधर ट्रॉफी 2023 के फाइनल में ईस्ट ज़ोन के खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने साउथ ज़ोन के बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का शानदार कैच पकड़ा। पराग का ये शानदार कैच पकड़ने की वजह से सुंदर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। क्रिकेट एसोसिएशन पुडुचेरी सीकेम ग्राउंड, पुडुचेरी में खेले जा रहे इस मैच में साउथ ज़ोन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना चुना था।
पारी का 44वां ओवर करने आये शाहबाज़ अहमद की तीसरी गेंद को फ्लिक करने की कोशिश कि लेकिन गेंद उनका बल्ले का बाहरी किनारा ले गयी और रियान पराग ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा और सुंदर को खाता भी नहीं खोलने दिया। पराग देवधर ट्रॉफी में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
Superb Grab!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) August 3, 2023
Riyan Parag takes a brilliant diving catch to dismiss Washington Sundar.
East Zone fighting back hard.
Live Stream - https://t.co/CpJgKT71lK
Follow the match - https://t.co/5eKGBMVQ9b#DeodharTrophy | #Final | #SZvEZ pic.twitter.com/sSaBnhHc7o
फाइनल में साउथ ज़ोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 328 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहन कुन्नूमल ने बनाये। उन्होंने 75 गेंद में 11 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 107 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल ने 83 गेंद में 4 चौको की मदद से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 181 (152) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। वहीं नारायण जगदीसन ने भी 54(60) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ईस्ट ज़ोन की तरफ से रियान पराग, शाहबाज़ अहमद और उत्कर्ष सिंह ने 2-2 विकेट लिए। एक-एक विकेट मणिशंकर मुरासिंघ और आकाशदीप को मिला।