ILT20: शेरफेन रदरफोर्ड-सैम बिलिंग्स ने ठोके तूफानी पचास, कैपिटल्स को रौंदकर पहले नंबर पर पहुंची डेजर्ट वाइपर्स
शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) और सैम बिलिंग्स (Sam Billings) के शानदार अर्धशतक के दम पर डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) 2023 के मुकाबले...
शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) और सैम बिलिंग्स (Sam Billings) के शानदार अर्धशतक के दम पर डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) 2023 के मुकाबले में दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) को 22 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वाइपर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। रदरफोर्ड को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुबई कैपिटल्स की टीम को 11 रन के कुल स्कोर पर जॉर्ज मुन्से के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 33 रन और रॉबिन उथप्पा ने 30 रन बनाए। जिसके चलते कैपिटल्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।
Trending
डेजर्ट वाइपर्स के लिए शेल्डन कॉटरेल और ल्यूक वुड ने दो-दो, वहीं गस एटकिंसन,टॉम कुरेन और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Yeh padega sab pe bhaari #SherfaneRutherford scores back-to-back Bawaal s for the Vipers
— ZEE5 Shows (@ZEE5Shows) February 2, 2023
Stream #DVvDC LIVE on ZEE5 for free.
Watch here: https://t.co/WMorKiqXll@ILT20Official @ilt20onzee @ZEE5India @Dubai_Capitals @TheDesertVipers
#HarBallBawaal #CricketOnZee pic.twitter.com/T7C9eLEBZr
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए डेजर्ट वाइपर्स ने रदरफोर्ट और बिलिंग्स के अर्धशतक के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। रदरफोर्ड ने 23 गेंदों में छह छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। वहीं बिलिंग्स ने 48 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्के शामिल थे। रोहन मुस्तफा ने 21 गेंदों में 31 रन बनाए।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
दुबई कैपिटल्स के लिए फ्रेड क्लासेन ने तीन, यूसुफ पठान, चमिका करुणारत्ने और एडम जाम्पा ने एक-एक विकेट हासिल किया।