इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाईज़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है और इस बात को लेकर इस टीम को काफी ट्रोल भी किया जाता है। हर साल आरसीबी के ईमानदार फैंस अपनी इस टीम से ट्रॉफी जीतने की उम्मीद करते हैं लेकिन हर साल फैंस के हाथ निराशा ही लगती है। आरसीबी की टीम को उनके ट्रॉफी ना जीतने पर काफी ट्रोल भी किया जाता रहा है और इसका सिलसिला अभी भी जारी है।
अब पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान ने आरसीबी को ट्रॉफी ना जीत पाने पर ट्रोल किया है। आज़म इस समय इंटरनेशनल लीग टी-20 (आईएलटी20) में डेजर्ट वाइपर की तरफ से खेल रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में आरसीबी पर तंज़ कस दिया। इस इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने आज़म खान को डेजर्ट वाइपर और आरसीबी के बीच समानता के बारे में बताया और तभी आज़म ने भी आरसीबी पर तंज कस दिया।
आज़म ने आरसीबी को ट्रोल करते हुए कहा, 'हां स्टार प्लेयर्स हैं और हम भी अभी तक ट्रॉफी नहीं जीते हैं।'
RCB Craze is Unreal
— Cricket Sarcasm (@CricHit4) February 6, 2024
Even Azam Khan Troll RCB pic.twitter.com/rObddv1ZsS